Wednesday, Oct 30 2024 | Time 05:57 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


कला उत्सव-2024 में डीएवी कैनरी सीनियर शाखा के बच्चों ने किया क्लीन स्वीप,स्कूली छात्रों ने किया प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन

कला उत्सव-2024 में डीएवी कैनरी सीनियर शाखा के बच्चों ने किया क्लीन स्वीप,स्कूली छात्रों ने किया प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 




हजारीबाग/डेस्क: स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी शाखा के बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 9 में से 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है. यह प्रतियोगिता प्रतिभा और रचनात्मकता के क्षेत्र में बच्चों की कला को तलाशने और उनके हुनर को जागृत करने हेतु झारखंड सरकार की ओर से आयोजित की गई थी .  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में आयोजित इस जिला स्तरीय कला उत्सव  में डीएवी विद्यालय एक चमकते सितारे के रूप में उभरा. डीएवी  के विद्यार्थियों ने  केवल इसमें भाग लिया; बल्कि उन्होंने हर कार्यक्रम में अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए मंच पर अपना दबदबा बनाया. अपने शानदार प्रदर्शन से डीएवी के बच्चों ने 09 मे से 08 इवेंट में  समग्र रूप से प्रथम स्थान हासिल किया.

 

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य राज सिंह और  द्वितीय स्थान आद्या आकृति को मिला.हिंदी स्टोरी टेलिंग में सुदिती और रिया की जोड़ी को प्रथम स्थान मिला. हिंदी स्किट में अर्नव, अविचल, पाली, हर्ष और अस्तित्व की टीम को प्रथम स्थान मिला .समूह गान की  प्रतियोगिता में पुरस्कृत, किशु, सृष्टि, रिधिमा और वंशिका को प्रथम स्थान मिला. वहीं एकल गायन में  रुद्र मणि को द्वितीय  और पुरस्कृत को तृतीय स्थान मिला. एकल नृत्य में  पारुल सोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि ग्रुप डांस में  नैना, निशा, तनिष्का और कीर्ति की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. डीएवी सीनियर विंग के ये सभी बच्चे जिन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है, अब अगले महीने रांची में होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे. यह उल्लेखनीय उपलब्धि सिर्फ प्रतिभा का जश्न नहीं है बल्कि डीएवी पब्लिक स्कूल, हजारीबाग  का शिक्षा के साथ-साथ कला और रचनात्मकता के लिए भी बच्चों को तराशने के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण है. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कविता पाण्डेय  ने विद्यार्थियों की इस आशातीत उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है. आगे उन्होंने कहा कि यह जीत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसमें पूरे जिले भर से विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया था.हमारा विद्यालय कला उत्सव में लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान पर रहा है. उन्होंने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और  कहा कि विद्यालय की तरफ से ये सभी बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने इनके मेंटर शिक्षकों श्री बीके दुबे, अपूर्वा बडिआर, उमेश गुप्ता, कुणाल गोस्वामी, भाषा मिश्रा, अरिंदम पटनायक और पूनम चौधरी को भी साधुवाद दिया.
अधिक खबरें
हजारीबाग में जीटी रोड पर नहीं थम रहा पशु तस्करी का कारोबार, जिम्मेदार कौन पुलिस या तस्कर ?
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 6:51 PM

बरकट्ठा पुलिस ने अवैध पशु लदा तीन ट्रकों को जब्त किया. हजारीबाग से वरीय पुलिस अधिकारी के द्वारा गठित टीम के द्वारा बरकट्ठा थाना के समीप थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान अवैध पशु लदा तीन ट्रक को पकड़ा गया

बड़कागांव पुलिस की नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले चार युवक गए जेल
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 6:46 PM

बड़कागांव पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबारी करते हुए चार युवकों को बड़कागांव पुलिस ने पीपल नदी के पास धर दबोचा. इन युवकों को पुलिस ने 29 अक्टूबर को कांड संख्या 269 /24 ,21 (बी),20 एनडीपीएस के तहत हजारीबाग जेल भेज दिया.

बरही से कमल खिलाएं, मिलकर करेंगे बरही का विकास : मनीष जायसवाल, भगहर, करमा व चौपारण में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सांसद ने किया जनसंपर्क
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 4:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कहा कि 35 वर्षो से आपके सुख दुःख का साथी रहा हूँ. आपके सम्मान की रक्षा के लिए सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा. कमल का बटन दबाकर बरही से भाजपा को जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाएं.

कला उत्सव-2024 में डीएवी कैनरी सीनियर शाखा के बच्चों ने किया क्लीन स्वीप,स्कूली छात्रों ने किया प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 4:19 PM

नीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी शाखा के बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 9 में से 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है.

स्कूली बच्चों के बीच  दीपोत्सव व छठ महापर्व की अवधारणा पर विभिन्न झलकियों  और प्रतियोगिताओं का आयोजन, कबाड़ से जुगाड़, तोरण द्वार इत्यादि बनाकर बच्चो ने लूट ली महफिल
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 4:09 PM

विद्यालय में अध्यनरत बहनों ने नवनिर्मित रंग-बिरंगे दीप जलाए साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई एवं प्रकृति पर्व छठ महापर्व की आकर्षक एवं मनमोहक झलकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया