प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग, हजारीबाग में दीपावली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर विद्यालय में दीपोत्सव एवं छठ महापर्व की आकर्षक झलकियां भैया - बहनों के द्वारा प्रस्तुत की गई . विद्यालय में अध्यनरत बहनों ने नवनिर्मित रंग-बिरंगे दीप जलाए साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई एवं प्रकृति पर्व छठ महापर्व की आकर्षक एवं मनमोहक झलकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया . संपूर्ण कार्यक्रम बालिका व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत आयोजित किया गया .कार्यक्रम में विद्यालय के बहनों ने छठ महापर्व के गीत एवं अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर भैया - बहनों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इसके अंतर्गत कक्षा षष्ठ के भैया - बहनों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़, कक्षा सप्तम एवं अष्टम के भैया- बहनों द्वारा दीप सजाओ, कक्षा नवम के भैया - बहनों द्वारा तोरण द्वार एवं कक्षा दशम के भैया - बहनों द्वारा वॉल हैंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रकृति पर्व छठ महापर्व मनाने की उपयोगिता एवं महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय बालिका व्यक्तित्व विकास प्रमुख आशा दीदी एवं सह प्रमुख श्रीमती ममता दीदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यालय में धनतेरस के शुभ अवसर पर पूजन हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ .इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने सभी को दीपावली एवं छठ महापर्व की बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान किया. विदित हो कि इन सभी कार्यक्रमों को विद्यालय में आयोजित करने का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत भैया - बहनों को अपनी सनातन संस्कृति से रूबरू करवाना है ताकि वे अपनी सभ्यता और संस्कृति को व्यावहारिक रूप में जान एवं समझ सके .कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु /भगिनी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.