प्रशान्त शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में मांगा जनसमर्थन. सांसद ने कहा कि बरही में भाजपा के पक्ष में माहौल है. बरही से कमल खिलाएं हम दोनों मिलकर करेंगे बरही का विकास. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही सभी संकल्पों को पूरा किया जाएगा ये मोदी की गारंटी है. इससे पहले भगहर के सैकड़ो युवकों ने बाइक रैली निकाल कर सांसद व भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया.मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चनद्रवंशी, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता सुनील सिंह, गजाधर प्रसाद, स्थानीय मुखिया कृष्णा रविदास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पहलवान उर्फ भुनेश्वर यादव, भाजपा नेता सन्तोष रविदास, मो असलम अंसारी, प्रमोद रविदास, दिलीप केशरी, मुनिलाल यादव, भोला यादव, नागो भुइयाँ, कुलेश्वर भुइयाँ, बबलू भुइयाँ, राजदेव भुइयाँ, मुन्ना दाँगी, प्रमोद प्रजापति, राजकुमार यादव, दीपक साव, मुंशी दाँगी, दीनानाथ यादव, दीपक यादव, पंकज यादव, भोला दाँगी, युगल पंडित, पप्पू यादव, पिंटू भुइयाँ, दिनेश यादव सहित अन्य.
आपके सम्मान की रक्षा के लिए आपके साथ खड़ा हूँ : मनोज यादव
भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कहा कि 35 वर्षो से आपके सुख दुःख का साथी रहा हूँ. आपके सम्मान की रक्षा के लिए सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा. कमल का बटन दबाकर बरही से भाजपा को जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाएं.
सिंघरावाँ, करमा व सियरकोनी में सांसद ने की बैठक
भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के पक्ष में सांसद मनीष जायसवाल ने सिंघरांवा, करमा, सियरकोणी और पाण्डेयबारा में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं संग बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किया.