न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अगर आप भी लंबे समय से बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ने डायरेक्टर और कंसल्टेंट जैसे बड़े पदों पर भर्ती निकाली है, जिनकी सैलरी भी काफी ज्यादा होगी और इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है.
तो ऐसे में जान लें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, लेकिन 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के तहत नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले अपना आवेदन पत्र और दस्तावेजों की प्रतिलिपि क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, होटल एयरलाइंस बिल्डिंग, नयापुरा कोटा 324001 के पते पर पोस्ट करना होगा, जिसके बाद आपको व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और इसी आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.