देश-विदेशPosted at: मई 14, 2024 लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्रीय कर्मचारी को मिल सकती है बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की संभावना

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद सरकार एक बड़ा एलान करने वाली है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आन वाले हैं ठीक उसके अगले महीने ही 1 जुलाई से केन्द्रीय कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है. केन्द्र सरकार के पेंशनर के भी महंगाई भत्ता बढेगी. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर सरकार भत्ते को साल में 2 बार बढ़ाती है. यह प्रक्रिया छमाही आधार पर होता है. बता दें कि मार्च 2024 मे सरकार ने जनवरी से जून तक के महंगाई भत्ता को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया था. इससे केन्द्रीय कर्मचारी का डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. जिससे लाखों कर्मचारी को राहत मिला है. 50 प्रतिशत के डीए बढ़ोत्तरी के बाद केन्द्रीय कर्मचारी के सैलरी स्ट्रक्चर में भी काफी बदलाव देखने को मिलें हैं. एक और बदलाव किया गया है जहां ग्रेच्युटी पर टैक्स में छूट मिली है, इसकी सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ा कर 25 लाख तक कर दी गई है. बता दें कि ग्रेच्युटी ऐसे कर्मचारी को एकमुश्त भुगतान करने वाली राशि है जिन्होने पांच साल या उससे अधिक किसी एक कंपनी में अपनी सेवा दी हो. इस राशि का भुगतान रिटायरमेंट या इस्तीफे के समय किया जाता है.