राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष अभियान के तहत फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाने का कार्य किया. यह कार्रवाई चैनपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 23/2021 के तहत की गई, जिसमें अभियुक्त सुबोध तिग्गा, पिता सुशील तिग्गा, रामपुर बरटोली का निवासी है. थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के अनुसार, सुबोध तिग्गा कई वर्षों से फरार चल रहा था. न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने स्थानीय गांव के लोगों के बीच ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाने का निर्णय लिया. इस दौरान चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसई अशोक कुमार एवं थाना के अन्य जवान भी मौजूद थे. पुलिस ने गांव में इश्तेहार चिपकाकर स्थानीय लोगों को इस अभियुक्त के बारे में जागरूक किया और उसके बारे में जानकारी देने की अपील की.
इस प्रकार के अभियानों से पुलिस का उद्देश्य न केवल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करना है, बल्कि स्थानीय समुदाय में कानून के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है. पुलिस ने बताया कि अगर किसी को अभियुक्त की ठिकाना के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. यह कार्रवाई कानून के प्रति सामुदायिक भागीदारी और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.