प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने मंगलवार को भरनो थाना का निरीक्षण किया,जहां थाना के कई अभिलेखों का निरीक्षण किया.साथ ही थाने में दर्ज किए गए मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति से जानकारी ली,एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को गंभीर मामले में दर्ज कराए गए कांडों पर त्वरित कार्रवाई कर नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले लोगों के साथ फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत उनसे बर्ताव करने की बात कही.इस अवसर पर एसडीपीओ ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली.
मौके पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही.इस दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुए एससीपीओ ने कहा कि अपराधीक परिदृश्य पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है,इसी प्रक्रिया के तहत आज भरनो थाना के निरीक्षण किया गया,जिसमें थाना के सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों को जो थाना का है जांच कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,साथ ही थाना में लंबित कांडो का निष्पादन करने और कई तरह के कार्यों को सुधारने के लिए यह निरीक्षण की जाती है.साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जो थाने बिल्डिंग में जितने भी सेटप काम कर रहें हैं,वहां हर बिंदु को देखा गया और जहाँ कुछ कमियां पाई गई उसमें सुधार करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया.
इस मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,एसआई अर्जुन कुमार यादव,मंटू चौधरी,अभिनन्दन कुमार,निर्मल प्रसाद,विजय लकड़ा,एसडीपीओ के रीडर अजय कुमार राम,एएसआई अजय कुमार गुप्ता,त्रिवेणी कांत ओझा,आमोद कुमार सिंह,रामजी बैठा,सिकंदर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.