राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: 02 जनवरी 2025, संध्या 19.30 बजे कांड के वादी राजेश कुमार केशरी द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है वादी के मोबाइल नंबर पर पीएलएफआई संगठन के परमेश्वर गोप के नाम से लेवी की मांग की गई थी. जब वादी ने लेवी देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ने छापामारी दल का गठन किया. अनुसंधान के दौरान, हेमन्त गुप्ता नामक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया. उसने बताया कि चैनपुर के धाना होटल से एक महिला का फोन चोरी किया था, जिसका सिम कार्ड उसने अवैध रूप से प्राप्त किया और महिला को फोन लौटा दिया, लेकिन सिम कार्ड अपने पास रख लिया. आरोपी ने बताया कि वर्ष 2020 में जेल में पहाड़ी चीता नक्सली ग्रुप के एरिया कमांडर रामअवतार साहू से उसकी मुलाकात हुई थी. जेल से छूटने के बाद, दोनों ने मिलकर डुमरी के व्यापारियों से लेवी वसूलने की योजना बनाई. 02 जनवरी 2025 को गुमला थाना के टॉवर चौक के पास राजेश केशरी, संदीप गुप्ता और जुन उराँव से लेवी की मांग की गई.
इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची में रामाअवतार साहु (उर्फ रामा) और हेमन्त गुप्ता शामिल हैं. रामाअवतार साहु का पूर्व में नक्सली गतिविधियों में सहभागिता का इतिहास रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक एंड्रॉइड मोबाइल और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद किए हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी अनुज कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, और एसएसबी के सशस्त्र बल शामिल थे.