पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा ब्लॉक परिसर सभागार में जीपीएफटी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ घाघरा ब्लॉक परिसर सभागार में जीपीएफटी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमारने दीप प्रज्वलित कर किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुखिया पंचायत सचिव व स्वयंसेवक शामिल हुए. प्रशिक्षणकर्ता रीमा कुमारी ने 9 थीम पर जानकारी दी. जिसमें गरीब गरीबी मुक्त गांव और उन्नत आजीविका स्वास्थ्य गांव, तहसील गांव जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव, जैसे विषय पर जानकारी दी गई.साथ ही ग्राम सभा में योजना लेने, विशेष योजना लेने साथ ही उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी गई. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि सभी मुखिया पंचायत कर्मी स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. इस मौके पर बीपीआरओ शंकर साहू मुखिया विनीता कुमारी, अग्नि उरांव, लोदो एक्का, विनोद उरांव, चांदनी देवी, फिरंगी उरांव, यशमुनि देवी, रानी उरांव, श्याम साहू सहित कई मुखिया पंचायत सेवक स्वयंसेवक उपस्थित थे.