न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलने जा रही हैं. दुबई के क्राउन किंग शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि बतौर क्राउन किंग यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा हैं.
प्रधानमंत्री मोदी देंगे वर्किंग लंच
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्राउन प्रिंस के सम्मान में आज 8 अप्रैल को एक वर्किंग लंच की मेजबानी करेंगे. वहीं उनकी मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी होगी, जहां दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर अहम चर्चा होने की संभावना हैं. क्राउन किंग अपने दौरे के दौरान मुंबई में एक उच्च स्तरीय बिजनेस राउंडटेबल में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत और यूएई के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे. इस मीटिंग से दोनों देशों के बीच पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
भारत और यूएई के बीच Comprehensive Strategic Partnership (CSP) पहले से ही मजबूत है लेकिन इस दौरे से इसमें और मजबूती आने की उम्मीद हैं. मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा भारत-दुबई के बहुआयामी रिश्तों को एक नई दिशा देगी.