अनवर शरीफ/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चपंई सोरेन एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. जहां इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, अभय सिंह नानजी प्रसाद,कुलवंत सिंह बंटी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. इस बैठक में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
वहीं भाजपा द्वारा आयोजित बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल चुनावी जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाना पर विचार विमर्श किया गया भाजपा नेताओं के साथ पहली बार बैठक कर रहे चम्पाई सोरेन ने भी अपने अनुभव को सजा किया.
उन्होंने कहा कि पूरे कोल्हान से एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटा कर कोल्हान की धरती से झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाथ किया जाएगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि स्टेशन से बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग तक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों से करेंगे, वही वोल्टास बिल्डिंग से लेकर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान तक प्रधानमंत्री का रोड शो होगा. जहां रोड के दोनों तरफ हजारों कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री का नजदीक से दीदार करेंगे कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.