अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के चतरो चट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक महीने से बंद इस स्वास्थ्य केंद्र को लेकर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर बातचीत की.
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी:
पूर्व विधायक डॉ. महतो ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण ग्रामीणों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ रहा है, जो काफी दूर है. इससे खासकर गरीब और जरूरतमंद लोग प्रभावित हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन:
इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आवश्यक जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न हो.
केंद्र बंद होने का कारण:
गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मुखी ने बताया कि चतरो चट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र एक एनजीओ, सिटीजन फोरम द्वारा संचालित किया जा रहा था. एनजीओ का अस्पताल के साथ समझौता (एमओयू) समाप्त हो गया है और उन्होंने चाभी स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। वर्तमान में स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल बंद है.
क्या है समाधान?
डॉ. मुखी ने कहा कि जैसे ही स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज न जाना पड़े. चतरो चट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र की बंदी ने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बाधित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार से अपेक्षा है कि जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा.