बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सड़क सुरक्षा माह - 2025 के तहत आज जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो द्वारा सिद्दू कान्हू पार्क, सरायकेला में जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों से अपील की गई कि सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें, पैदल चल रहे यात्री सड़क के बायें ओर सावधानी पूर्वक चले, सड़क पार करते समय सड़क के दोनों ओर देखते हुए सड़क पार करें, कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करें. सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करेंगे. इस क्रम मे गिरिजा शंकर महतो द्वारा उपस्थित आमजनों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया.