संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सीरुम पुनर्वास स्थल पर बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इन्द्र जीत महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सविता महतो, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु शेखर महतो उपस्थित हुए. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने,नये युवा साथियों को संगठन में जोड़ने एवं संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने को लेकर चर्चा किया गया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि हमारे परिवार हमेशा ईचागढ़ की जनताओं के साथ खड़ा रहा और अपने पति को विधायक से लेकर उप मुख्यमंत्री तक बनाने में यहां के जनमानस अपना आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे भी दो बार विधायक चुने. उन्होंने कहा कि संगठन को हर परिस्थिति में साथ लेकर चला जाएगा. पूर्व में किए गए कुछ वादे जो अधुरा है, उसे हर हाल में पुरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं और आंदोलन का पार्टी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार मैया सम्मान योजना में 25 सौ रूपए का वादा को पूरा किया और आने वाले दिनों में सभी वादे पूरे किए जाएंगे.
जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु शेखर महतो ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का नीती और सिद्धांत पर चलकर संगठन विस्तार करने लिए लग जाने का नसीहत दिया. उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार की उपलब्धि को घर घर तक पहुंचाने का अपील किया. मौके पर झामुमो नेता विश्वरंजन महतो,केन्द्रीय सदस्य सुधीर किस्कू, काबलु महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहजहां मोमिन,नव किशोर हांसदा, कृतिवास महतो, सुदामा हेम्ब्रम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.