न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2025 में 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई, जिसमें 15 लाख 68 हजार छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक हुई थीं, जिनमें 12 लाख 92 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे. अनुमान जताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट 27 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र एक साथ अपना स्कोरकार्ड चेक करने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट क्रैश हो सकती है या इंटरनेट धीमा होने के कारण रिजल्ट चेक करने में देरी हो सकती है.
ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना इंटरनेट के भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यदि वेबसाइट क्रैश हो जाए या इंटरनेट न चले, तो SMS के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है. आइए जानते हैं कि SMS से रिजल्ट कैसे चेक करें:
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Check via SMS:
एसएमएस से रिजल्ट चेक करने का तरीका:
1. अपने फोन के मैसेज ऐप्लिकेशन में जाएं.
2. नया संदेश भेजने का ऑप्शन खोलें.
3. यहां *BIHAR12* अपना रोल नंबर टाइप करें.
4. इसे 56263 पर भेज दें.
5. रिजल्ट SMS के रूप में आपके फोन पर आ जाएगा.
पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक
12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को थ्योरी पेपर में 33% और प्रैक्टिकल में 40% अंक पास होने के लिए चाहिए. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें बिहार बोर्ड एक और मौका देगा. ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रिजल्ट के कुछ दिनों बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. पिछले साल परीक्षा के परिणाम 21 दिनों बाद 23 मार्च को घोषित किए गए थे.