देश-विदेशPosted at: मार्च 31, 2025 कश्मीर को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन! उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का पीएम मोदी 19 अप्रैल को करेंगे लोकार्पण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में रेलवे कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह कटगरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ऐतिहासिक अवसर कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से सीधे रेल संपर्क में जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
उधमपुर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब नदी पर बना हैं. यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और इसकी कुल ऊंचाई 359 मीटर हैं. इसके निर्माण से कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ने का सपना साकार हो रही हैं.