न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कानपुर-लखनऊ रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर हैं. अगर आप इस रूट से यात्रा का प्लान बना रहे है तो आपको 20 मार्च से 30 अप्रैल तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. दरअसल, उत्तर रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक की मरम्मत के लिए मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया हैं. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि 42 ट्रेनें डायवर्ट होंगी और कई ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस जाएंगी.
रेलवे ने गंगा पुल पर ट्रैक मरम्मत के काम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया हैं. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस ब्लॉक के दौरान ट्रेनों के संचालन में रुकावट आएगी लेकिन इस काम के पूरा होने के बाद ट्रेनों को तेज गति चलाने में मदद मिलेगी. इस दौरान कुल 74 ट्रेनों का संचालन पप्रभावित होगा, जिससे होली के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतें हो सकती हैं.
कौन-सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित?
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 51813/14 झांसी लखनऊ, ट्रेन नंबर 64203/04 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 09465/66 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल, ट्रेन नंबर 05305/06 छपरा आनंदविहार स्पेशल 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी. ट्रेन नंबर 64211 लखनऊ कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, ट्रेन नंबर 07076 गोरखपुर हैदराबाद 150 मिनट व ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से संचालित की जाएंगी.
लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
गोरखपुर आनंदविहार, मऊ आनंदविहार, नाहरलागुन आनंदविहार, ट्रेन नंबर 12003 शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15557 दरभंगा आनंदविहार, ट्रेन नंबर 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी. ट्रेनें कानपुर, टुंडला व अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. ऐसे ही ट्रेन नंबर 20921/22 लखनऊ बांद्रा, ट्रेन नंबर 19670/69 पाटलिपुत्र उदयपुर, ट्रेन नंबर 12179/80 लखनऊ आगरा फोर्ट, बदले रूट लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलाई जाएंगी.
कानपुर सेंट्रल से चलेगी पुणे-लखनऊ जंक्शन
- लखनऊ जंक्शन से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी.
- पुणे से 18 एवं 25 मार्च तथा 01, 08, 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी.
- कानपुर सेंट्रल से 25 मार्च व 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ लखनऊ जंक्शन से चलेगी. कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त रहेगी.
- छपरा से 19 मार्च से 29 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रूखाबाद ट्रेन गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी. गोमतीनगर से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी.