देश-विदेशPosted at: सितम्बर 30, 2024 तिरुपति मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस, उतारी भगवान की आरती
तिरुपति मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी में चल रहे लड्डू विवाद के बीच कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंदिर में पहुंच कर भगवान का दर्शन किया. बता दें, उन्होंने तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर भगवान का दर्शन किया है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि आंध्र प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट के हवाले से इस बात का दावा किया था कि मंदिर में भगवान के भोग प्रसाद (लड्डू) को बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें मिलावट है. ये मिलावट पिछली सरकार के दौरान दिए गए घी के ठेके के चलते हुई है. बता दें, इस घी के ठेके को आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार जगन मोहन सरकार के दौरान ठेका दिया गया था.