न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निवेश के लिए विदेश जा सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन साथ झरखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के भी जाने की चर्चा है. मुख्यमंत्री का विदेश दौरा इसी महीने प्रस्तावित है. स्वीडन और स्पेन जाने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री वहां के निवेशकों से मुलाकात करेंगे. सीएम के विदेश दौरे के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस मांगी गई है. मुख्यमंत्री अपनी पूरी टीम के साथ विदेश दौरा पर जाएंगे.
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से झामुमो उत्साहित है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री का विदेश दौरा झारखंड के विकास के लिए नए आयाम गढ़ने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरह हमारे मुख्यमंत्री कोई सैर सपाटा के लिए नहीं जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री का विदेश दौरा पूरी तरीके से फ्रूटफूल रहेगा. इधर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि निवेश के लिए मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से ऐतराज नहीं, पर पहली जरूरत राज्य के सीक इंडस्ट्रीज को जिंदा करने की है.