न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: बीजिंग, 9 सितंबर 2024– चीन की सरकारी समाचार पत्रिका ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर विवादास्पद टिप्पणी की है. पत्रिका ने जयशंकर पर आरोप लगाया कि उनकी चीन-नीति नफरत पर आधारित है और भारत-चीन संबंधों में सुधार से वे डरे हुए हैं.
हाल ही में, एस जयशंकर ने चीन की तकनीकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और इसे एक विशेष समस्या बताया था. उनके इस बयान के बाद, ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख प्रकाशित किया जिसमें जयशंकर की नीतियों की आलोचना की गई थी.
ग्लोबल टाइम्स का विवादास्पद लेख
ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में कहा कि जयशंकर जैसे भारतीय राजनेताओं को चीन के बारे में सही समझ नहीं है. लेख में यह भी दावा किया गया कि जयशंकर में नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों की कूटनीतिक गुण नहीं हैं. इसके अलावा, लेख में एस जयशंकर की नीतियों को 'राष्ट्रीय हित से जुड़ी नहीं' बताया गया.
लेख की आलोचना और डिलीट
लेख के सोशल मीडिया पर व्यापक विरोध के बाद, ग्लोबल टाइम्स ने उसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया. आलोचकों का कहना है कि लेख में उठाए गए मुद्दे और आरोप तथ्यहीन थे और इसका उद्देश्य भारत-चीन संबंधों को तनावपूर्ण बनाना था.
यह भी पढ़े:सोते वक्त श्वासनली में फंसा कॉकरोच, इलाज से मिली राहत
एस जयशंकर का रुख
एस जयशंकर ने कई बार चीन की नीतियों और उनके द्वारा किए जा रहे निवेश की जांच की मांग की है. उन्होंने चीन की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे वैश्विक स्तर पर एक गंभीर मुद्दा बताया है. उनके इस रुख से चीन की सरकारी मीडिया भड़क गई और विवाद उत्पन्न हुआ.