न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: जातिगत जनगणना, लैटरल एंट्री में आरक्षण और यूसीसी जैसे मुद्दों पर अलग रुख रखने वाले चिराग पासवान ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. चिराग ने यह मुलाकात दिल्ली में की इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ मतभेदों की अफवाहों को भी खारिज करते हुए कहा कि अगर बीजेपी चाहे तो उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने में भी कोई आपत्ति नहीं है.
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा प्यार अटूट है. जब तक वह प्रधानमंत्री हैं, मैं उनसे अलग नहीं हो सकता." बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की उनके विचार सरकार की नीतियों को ही प्रतिबिंबित करते हैं. bjp से अलग होने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कुछ लोग दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके रिश्ते में किसी तरह की खटास नहीं है.
यह भी पढ़े:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर लगी रोक, 6 सितम्बर को होनी थी रिलीज
प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है वफादार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह खुद को पीएम मोदी से "अलग" नहीं मानते और अगर एनडीए चाहे तो आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए के साथ में चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं. उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत है.