Saturday, Jan 11 2025 | Time 02:21 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


CID ने गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी

CID ने गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी

अनंत/न्यूज़11भारत

बेरमो/डेस्क: शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने गोमिया बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया ब्रांच ऑफिस को सील कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान गोमिया के अंचल अधिकारी अफताब आलम भी मौजूद थे. CID के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश पर की गई है.
 
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
इंस्पेक्टर आर्या ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस ब्रांच में अब भी पैसा जमा किया जा रहा है. इसी आधार पर कार्यालय को सील किया गया. हालांकि, जांच के दौरान ऐसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल उच्च अधिकारियों के आदेश पर उठाया गया है.
 
कर्मचारियों का बयान
ब्रांच के कर्मचारियों ने दावा किया कि कार्यालय में केवल गृह मंत्री द्वारा निवेशकों के लिए दिए गए पोर्टल पर त्रुटियों को सुधारने का काम किया जा रहा था.उनका कहना है कि यहां किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था.
 
निवेशकों की बढ़ी समस्याएं
कार्यालय सील होने के बाद निवेशकों की परेशानियां बढ़ने की संभावना है. सहारा इंडिया में निवेश किए गए पैसे के लिए पहले से ही निवेशक संघर्ष कर रहे हैं. अब शाखा के बंद होने से उनकी समस्याएं और गहरी हो सकती हैं. CID की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और निवेशकों में चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल, यह देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और निवेशकों को राहत के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.
अधिक खबरें
तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:46 PM

कारो जिला चित्रगुप्त महा परिवार की ओर से तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तेनुघाट अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महा परिवार के अध्यक्ष जयकुमार सिन्हा ने की.

गोमिया में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:35 PM

शुक्रवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय और गोमिया मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ अफताब आलम ने यात्रियों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई.

CID ने गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:06 PM

शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने गोमिया बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया ब्रांच ऑफिस को सील कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान गोमिया के अंचल अधिकारी अफताब आलम भी मौजूद थे. CID के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश पर की गई है.

बोकारो थर्मल पहुंचा बेरमो प्रखण्ड उप प्रमुख बिनोद साहू का शव, अंतिम दर्शन करने लगी लोगों की भीड़
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:27 PM

बेरमो प्रखंड के उप प्रमुख सह कांग्रेस के वरीय नेता 48 वर्षीय बिनोद साहू का देहांत शुक्रवार सुबह रांची के रिम्स में इलाज के क्रम में हो गया. मृतक गोविंदपुर डी पंचायत बोकारो थर्मल के पंचायत समिति सदस्य थे. इनकी मौत की खबर मिलते ही बोकारो थर्मल सहित बेरमो में शोक व्याप्त है.

DVC बोकारो थर्मल प्लांट में मनाया गया सड़क सुरक्षा दिवस, शपथ ग्रहण समारोह का भी किया गया आयोजन
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 5:26 PM

DVC बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्लांट के अन्दर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशिल कुमार अरजरिया, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद एवं उप महाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर एवं अन्य डीवीसी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें.