राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो प्रखंड के उप प्रमुख सह कांग्रेस के वरीय नेता 48 वर्षीय बिनोद साहू का देहांत शुक्रवार सुबह रांची के रिम्स में इलाज के क्रम में हो गया. मृतक गोविंदपुर डी पंचायत बोकारो थर्मल के पंचायत समिति सदस्य थे. इनकी मौत की खबर मिलते ही बोकारो थर्मल सहित बेरमो में शोक व्याप्त है. विगत तीन दिनों से स्व साहू का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा था. मौत के बाद शव को बोकारो थर्मल डी पंचायत स्थित आवास लाया गया जहां अंतिम दर्जन करने भारी संख्या में लोग जुट गए. वही स्थानीय बोकारो थर्मल थाना के प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित लोगों द्वार उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें बिदाई दिया गया. शव को गोबिंदपुर डी पंचायत भवन में थोड़ी देर के लिए दर्शन हेतु रखने के पश्चात् शव को उनके पैतृक आवास बिहार के गया के जाया गया जहां उनका दाह संस्कार किया जाएगा.
वही मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्री एवं एक पुत्र छोड़ गए है जिनका रो रो कर बुरा हाल है. यहां बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रदेव घासी, पसस बेबी रजक, अख्तर अंसारी, अमित घासी, संजय सिंह सहित मुखिया बबलू सिंह, चन्दना मिश्रा, महबूब आलम,कामेश्वर महतो, बीएन महतो सहित भरत यादव, बाबूलाल गिरी, राजू पंडित, रत्नेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.