अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: शुक्रवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय और गोमिया मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ अफताब आलम ने यात्रियों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई. गोमिया मोड़ पर बीडीओ, सीओ और गोमिया थाना के अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया.
दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट चलते पाए जाने पर फूलों की माला पहनाकर उन्हें भविष्य में हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत दी गई. चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाने पर फूल भेंट कर ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगली बार बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.
सड़क सुरक्षा का महत्व:
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि जीवन अनमोल है, और थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.
सड़क सुरक्षा शपथ:
सीओ अफताब आलम ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसमें शामिल थे. सावधानीपूर्वक सड़क पर चलना और बाईं ओर रहना. अधिकृत उम्र और लाइसेंस के बिना वाहन न चलाना. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारियों से बचना. वाहन चलाते समय गति नियंत्रण और नशा मुक्त रहना. सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करना. कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें.