अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बोकारो जिला चित्रगुप्त महा परिवार की ओर से तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तेनुघाट अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महा परिवार के अध्यक्ष जयकुमार सिन्हा ने की. महा परिवार के अध्यक्ष जयकुमार सिन्हा ने कहा कि यह परिवार की परंपरा रही है कि अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने इस परंपरा को जारी रखते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए पदाधिकारी.
महासचिव: वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव (प्रशासन) शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष: आनंद कुमार श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य शारदा देवी और धर्मवीर कुमार जयसवाल.
कार्यक्रम को महा परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष रतनलाल, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, और कोषाध्यक्ष अनूप कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस दौरान महा परिवार के सदस्यों ने तेनुघाट चित्रगुप्त महा परिवार के बारे में जानकारी ली और समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम में राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, जनार्दन प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, संतोष कटरियार और सत्येंद्र कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.