प्रभाकर/न्यूज़11 भारत
चंद्रपुरा/डेस्क: चंद्रपुरा प्रखण्ड के करमाटांड पंचायत के बुरीडीह स्थित नाला पट्टी मे पांच दिवसीय श्री श्री 108 शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ के चौथे दिन शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया. मंदिर कमिटी के संरक्षक दुखन मुर्मू, बढ़न गोप, अशोक आड्डी, अशोक गोप, सोरेन गोप , यज्ञ आचार्य शिव शंकर पांडे सहित छेत्र के लोग शामिल थे. भगवान का नगर भ्रमण नाला पट्टी से शुरू हुआ जो बुरीडीह, सिधु कान्हु चौक, बीसीसीएल डाउन कॉलोनी , दुग्दा मार्केट , रटारी मोड़ होते हुए वापस नाला पट्टी पहुँचा. जय श्री राम , जय हनुमान , शिव शक्ति की जय , भगवान गणेश कार्तिक नंदी महाराज की जय की उद्घोष से पूरे इलाका गुंजमय हो गया. 21 अप्रिल को मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ पूर्ण हो जायेगा.