ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी -पुरुलिया एनएच पर एक निजी अस्पताल के समीप ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो वाहन के सीधी टक्कर में ट्रैक्टर सवार बैंड बाजावाले एक दर्जन महिला पुरुष बुरी तरह घायल हो गए. घटनाअहले सुबह की बताई जा रही है. जब बरमसिया ओपी क्षेत्र के कोड़िया स्थित डोमटांड़ निवासी बैंड बाजा ग्रुप तलगड़िया गांव में किसी शादी समारोह में बजा बजाकर ट्रैक्टर पर सवार होकर कोड़िया स्थित अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में चंदनकियारी मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पार करते ही पुरुलिया की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो वाहन द्वारा जोरदार धक्का मार दिया गया. घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो वाहन वहां से फरार हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार बैंड बाजावाले प्रसाद कालिंदी,शिबू कालिंदी, बंटी कालिंदी,राजू कालिंदी,राज कालिंदी,अष्टमी देवी,रानी कालिंदी व अंजना देवी समेत एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हे पुलिस व राहगीरों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है.