झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 21, 2025 चंदनकियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 55 वर्षीय सुषेण ठाकुर के शव को किया बरामद
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ओझाटोला निवासी कोलकर्मी 55 वर्षीय सुषेण ठाकुर का शव सोमवार की अगली सुबह स्वजनो की सूचना पर घर के आंगन में स्थित बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया. शव का पंचनामा के उपरांत पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनो को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र इंद्रजीत ठाकुर ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत कर जांच की मांग किया है. शिकायत में कहा कि मृतक स्टील अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के धनबाद स्थित चासनाला कोलियरी में कार्यरत था. सोमवार की अहले सुबह ड्यूटी जाने का समय बीतते देख स्वजनो द्वारा उसकी खोजबीन की गई. तो बाथरूम को अंदर से बंद पाया. जहां वेंटीलीटर से झांकने पर बेसुध स्थिति में देख स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जहां चंदनकियारी थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही करते हुए शिकायत पर पड़ताल शुरू कर दिया गया है.