मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में हजारी पंचायत के रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता में एसडीएम मुकेश मछुआ, ओएनजीसी प्रबंधन एवं रैयतों व स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि अमित पासवान सहित कई रैयत व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इस वार्ता में विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने हजारी पंचायत के रैयतों व स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजन की मांग को ओएनजीसी प्रबंधन के समक्ष रखा. उन्होंने ओएनजीसी कंपनी के अंतर्गत सीमेंस एनर्जी, दीप इंडस्ट्रियल एवं गेनवेल कंपनी में काम करने वाले स्थानीय एवं बाहरी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. कहा कि इन कंपनियों में ज्यादातर बाहरी लोग कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी प्रबंधन यहां के रैयत व स्थानीय बेरोजगार युवाओं को शीघ्र नियोजन दे. तब तक नई कंपनी को काम करने नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद ओएनजीसी प्रबंधन ने असम पेट्रोलियम कंपनी में अगले माह में रैयतों व स्थानीय लोगो को नियोजन देने का आश्वासन दिया. वहीं बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने भी ओएनजीसी प्रबंधन को जल्द नियोजन देने की बात कही. श्री मुकेश मछुआ ने ओएनजीसी को निर्देश दिया कि नियोजन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए. इस वार्ता में स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, बॉबी राज, नेहरू प्रजापति, केदार प्रसाद स्वर्णकार, रमेश प्रजापति, अशोक स्वर्णकार समेत अन्य लोग मौजूद थे.