Wednesday, Apr 23 2025 | Time 04:37 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


बेरमो अनुमंडल कार्यालय में रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर हुई त्रिपक्षीय वार्ता

बेरमो अनुमंडल कार्यालय में रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर हुई त्रिपक्षीय वार्ता
मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में हजारी पंचायत के रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता में एसडीएम मुकेश मछुआ, ओएनजीसी प्रबंधन एवं रैयतों व स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि अमित पासवान सहित कई रैयत व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इस वार्ता में विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने हजारी पंचायत के रैयतों व स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजन की मांग को ओएनजीसी प्रबंधन के समक्ष रखा. उन्होंने ओएनजीसी कंपनी के अंतर्गत सीमेंस एनर्जी, दीप इंडस्ट्रियल एवं गेनवेल कंपनी में काम करने वाले स्थानीय एवं बाहरी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. कहा कि इन कंपनियों में ज्यादातर बाहरी लोग कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी प्रबंधन यहां के रैयत व स्थानीय बेरोजगार युवाओं को शीघ्र नियोजन दे. तब तक नई कंपनी को काम करने नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद ओएनजीसी प्रबंधन ने असम पेट्रोलियम कंपनी में अगले माह में रैयतों व स्थानीय लोगो को नियोजन देने का आश्वासन दिया. वहीं बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने भी ओएनजीसी प्रबंधन को जल्द नियोजन देने की बात कही. श्री मुकेश मछुआ ने ओएनजीसी को निर्देश दिया कि नियोजन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए. इस वार्ता में स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, बॉबी राज, नेहरू प्रजापति, केदार प्रसाद स्वर्णकार, रमेश प्रजापति, अशोक स्वर्णकार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
 
 
 
अधिक खबरें
बेरमो अनुमंडल कार्यालय में रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर हुई त्रिपक्षीय वार्ता
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 7:35 PM

बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में हजारी पंचायत के रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के नियोजन की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता में एसडीएम मुकेश मछुआ, ओएनजीसी प्रबंधन एवं रैयतों व स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि अमित पासवान सहित कई रैयत व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में की गई महत्वपूर्ण पह्जल
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 7:14 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से Indigo Reach और प्रदान संस्था की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है. इस मुहिम के तहत पंचायत को 20 हरे और नीले रंग के डस्टबिन, कचरा गाड़ी के चालक के लिए स्वच्छता किट, और 5 रंगों का एक विशेष डस्टबिन सेट प्रदान किया गया.

ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो के टक्कर में ट्रैक्टर सवार एक दर्जन महिला पुरुष बुरी तरह हुए घायल
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 8:25 AM

चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी -पुरुलिया एनएच पर एक निजी अस्पताल के समीप ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो वाहन के सीधी टक्कर में ट्रैक्टर सवार बैंड बाजावाले एक दर्जन महिला पुरुष बुरी तरह घायल हो गए. घटनाअहले सुबह की बताई जा रही है. जब बरमसिया ओपी क्षेत्र के कोड़िया स्थित डोमटांड़ निवासी बैंड बाजा ग्रुप तलगड़िया गांव में किसी शादी समारोह में बजा बजाकर ट्रैक्टर पर सवार होकर कोड़िया स्थित अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में चंदनकियारी मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पार करते ही पुरुलिया की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो वाहन द्वारा जोरदार धक्का मार दिया गया. घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो वाहन वहां से फरार हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार बैंड बाजावाले प्रसाद कालिंदी,शिबू कालिंदी, बंटी कालिंदी,राजू कालिंदी,राज कालिंदी,अष्टमी देवी,रानी कालिंदी व अंजना देवी समेत एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हे पुलिस व राहगीरों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है.

चंदनकियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 55 वर्षीय सुषेण ठाकुर के शव को किया बरामद
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 9:38 PM

चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ओझाटोला निवासी कोलकर्मी 55 वर्षीय सुषेण ठाकुर का शव सोमवार की अगली सुबह स्वजनो की सूचना पर घर के आंगन में स्थित बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया. शव का पंचनामा के उपरांत पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनो को सौंप दिया गया है.

सुरक्षाबलों को बोकारो के लूगु पहाड़ में नक्सल उन्मुलन अभियान में मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ का इनामी समेत 8 नक्सली ढेर
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 12:54 PM

सुरक्षाबलों ने बोकारो जिला अंतर्गत लूगु पहाड़ इलाके में भाकपा (माओवादी) के 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय कमेटी का सदस्य विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, अरविंद यादव (स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य), 10 लाख का इनामी साहब राम मांझी (जोनल कमेटी मेंबर) शामिल है.