न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा में सत्तादल और विपक्ष के बीच हुए धक्का-मुक्की के मामले में तूल पकड़ रखा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. दोनों पक्षों के नेता एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साध रहे है. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों ने बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर गुरुवार (19 दिसंबर) को प्रदर्शन किया. दोनों दलों के सांसदों के बीच इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी चोटिल हो गए है. ऐसे में प्रताप सारंगी के सर पर चोट लगी है और उनके ICU में भर्ती किया गया है. मुकेश राजपूत को भी ICU में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम दोनों को स्थिति स्थिर करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में RML के MS अजय शुल्क ने बताया कि दोनों का सिटी स्कैन और अन्य जान किया जा रहा है. सांसद प्रताप सारंगी के अस्पताल पहुंचने तक उनके सिर से काफी खून बह चुका था. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर ने उनकी चोट पर टांके लगा दिए है. इस घटना की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को भी दी गई है. ऐसे में भाजपा ने यह आरोप लगाया है की लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की है. इस कारण से ही भाजपा के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी बुरी तरह से चोटिल हो गए है.
दोनों सांसद ICU में भर्ती
इस घटना के बाद भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगते हुए कहा कि एक सांसद को राहुल गांधी ने धक्का दिया था. इस कारण से वह सांसद उनके ऊपर गिर गए. इसके बाद वह उनके नीचे आ गए. उन्होंने आगे कहा कि वह उस वक़्त सीढियों के सामने खड़े हुए थे. इसके बाद राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा इस कारण से वह उनके ऊपर आकर गिर गए.
राहुल गांधी ने लगाया BJP पर आरोप
इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगते हुए कहा कि उनके संसद में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान उनको भाजपा सांसदों के रोका था. वह उनको धमकी दे रहे थे. इस कारण से ही यह हादसा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि संसद में प्रवेश करना उनका अधिकार है. लेकिन अह मुख्य मुद्दा है कि भाजपा के सांसद उभे अंदर जाने से रोक रहे थे, जो की संविधान पर हमला करने जैसे है, भाजपा के सांसद संविधान पर हमला कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण राम मेघवाल ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना में उनके 2 सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस मामले में 4 से 5 सांसदों ने शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-एनडीए ने पहली बार मकर द्वार पर प्रदर्शन किया था. ऐसे में विपक्ष को लगा कि यह संसद उनकी जागीर है. विपक्ष के नेता भीड़ को चीरते हुए आए और धक्का-मुक्की कर अंदर घुसने लगे. ऐसे में विपक्ष के नेताओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप
इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगते हुए कहा कि मारपीट करने के लिए राहुल गांधी बीच में घुसे थे. उन्होंने कहा कि उस वक़्त उनका व्यवहार गुंडों की तरह लग रहा था. भारत देश गुंडों की बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा के एक बुजुर्ग सांसद को धक्का मार कर गिरा दिया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,"संसद के इतिहास में यह काला दिन"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रताप सारंगी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने खा कि उनका मन प्रताप सारंगी को ऐसी स्थिति में देखने के बाद पीड़ा से भर गया है. यह संसद के इतिहास का काला दिन है. विपक्ष ने सारी मर्यादाओंकी धज्जियां उड़ा दी है. कांग्रेस और राहुल गांधी ने ऐसी गुंडागर्दी की है, जिसका कोई उदाहरण नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को एक स्कूल में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि कैसे लोकतंत्र में आचरण होता है. वह इस गुंडागर्दी को निंदा करते है.