केसरीनाथ यादव/न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत चांदनीचौक में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कोयला लदे गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को वाहन से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया.
दमकल टीम ने बिना समय गंवाए दो पाइपों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी. दमकल की तत्परता के चलते गाड़ी का इंजन जलने से बच गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना के दौरान काठीकुंड-चांदनीचौक मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों की भारी भीड़ जुट गई. प्रशासन द्वारा रास्ता खाली कराने और ट्रैफिक सामान्य करने के प्रयास लगातार जारी रहे.
आग पर काबू पाने के बाद कोयला लदी गाड़ी को सड़क किनारे कर दिया गया और आवागमन फिर से सामान्य कर दिया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कोयले में स्वतः स्फुरण (self-ignition) हुआ, जिससे आग लगी. हालांकि प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है, ताकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कोई जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई है. प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और ऐसे हालात में सतर्क रहने की अपील की है.