झारखंड » दुमकाPosted at: दिसम्बर 04, 2024 दो भारी वाहनों के बीच टक्कर, बाल-बाल बचा चालक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहेबगंज-गोविंदपुर मुख्य हाईवे के गुटीडीह मोड़ के पास दो भारी वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दोनों चालक बाल-बाल बच गया. चालक ने बताया कि धनबाद से पाकुड़ कच्चा बारूद लेकर जा रहा था. गुटीडीह तिरछा मोड़ के पास दुमका तरफ से दूसरी गाड़ी रोंग साइड से तिरछी टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा चुर हो गया है. इधर, मसलिया पुलिस को खबर मिलते हीदोनों वाहनों को क्रेन से उठाने वह थाना ले जाने की तैयारी में जुटा हुआ है.