झारखंड » दुमकाPosted at: दिसम्बर 18, 2024 डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा कर साइबर अपराधियों ने शिक्षक को ठगने का किया प्रयास
पीड़ित शिक्षक के आवेदन पर जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
संतोष कुमार/ न्यूज़ 11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: साइबर फ्राड हर दिन ठगी के नये तरीके इजाद कर लोगों की गाढ़ी कमाई उनके बैंक खातों से उड़ानें का भरपूर प्रयास करते रहते हैं. अब साइबर अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट करने का डर दिखाकर घंटों परेशान किया. मामला दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगुम्मा के शिक्षक मनोज कुमार यादव से ठगी के प्रयास का है जिसमें पीड़ित शिक्षक को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और अपना नाम सुमित मिश्रा कस्टम आफिसर दिल्ली एयरपोर्ट बताया. फिर कुछ फोटो एवं नोटिस भेजा और बताया कि आपके द्वारा विदेश पार्सल भेजा गया है जिसमें कस्टम विभाग से आपने बहुत बड़ी हेरा फेरी की हैं. इसलिए आपको दिल्ली जाकर कोर्ट में जवाब देना होगा और उन्हे दिल्ली के ही किसी मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई.
साइबर ठगों ने शिक्षक को इतना दिग्भ्रमित कर दिया और डरा दिया कि शिक्षक ने अपने आधार नंबर एवं बैंक खातों की जानकारी भी साइबर ठगों को शेयर कर दी. पीड़ित शिक्षक मनोज यादव ने बताया कि उधर से कस्टम अधिकारी बनकर जैसा निर्देश देते गया और वह करते गए. अंत में उन्होंने अपने आप को एक रूम में बंद कर अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट का डिटेल भी दे दिया. बाद में कुछ शक होने पर उन्होंने फोन काट दिया और अपने आप को लूटने से बचा लिया. साइबर अपराधियों की धमकी से डरे सहमे पीड़ित शिक्षक ने जरमुंडी थाना पहुंचकर मामले की लिखित सूचना दी और साइबर अपराधियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने लोगों से साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है.