न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की समेत अन्य के खिलाफ कांके थाने में शिकायत दर्ज हुई है. बता दें, निर्माणाधीन मकान, चहारदीवारी व गेट तोड़ने और रंगदारी मांगने को लेकर थाने मे आवेदन दिया गया है. कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बोड़ेया का रहने वाले सुरेश उरांव नामक व्यक्ति के द्वारा शिकायत दर्ज किया गया है.
उसने आवेदन में लिखा है कि कांके थाना स्थित बनहारा, मेरी जमीन है, जिसकी खाता सं0- 191, प्लॉट सं0- 644, रकबा 1 एकड़ 27 डिसमिल है. पिछले 27 अगस्त को दिन के करीब एक बजे सूचना मिली कि उस जमीन पर निर्माणाधीन मकान, चहारदीवारी व गेट को जेसीबी लगाकर तोड़ा जा रहा है. सूचना मिलते ही जब मैं वहां पहुंचा, तो देखा कि राजू उरांव, सोमरा उरांव, शक्ति उरांव, छट्टू उरांव, तुनी देवी, मुन्नी देवी, फुतुन देवी समेत कई अन्य लोगों ने केन्द्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में चहारदीवारी और गेट को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा वहां पर रखे छड़, सीमेंट और समरसेबल की चोरी भी कर ली.
इससे हमारा 18 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा मौके पर मौजूद राजू उरांव, राजेश उरांव, शक्ति उरांव और सुरेश उरांव द्वारा मुझसे 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि रंगदारी नहीं दी तो जान और जमीन दोनों से हाथ धोना पड़ेगा. सुरेश उरांव के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.