न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज साल 2024 का अंतिम दिन है. लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में डूब गए हैं. इस बीच सरकार ने छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. इस बार ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर है. आइए आपको बताते हैं कि 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक.
जनवरी में 15 दिन बैंक बंद
बता दें कि वर्ष 2025 में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. 15 दिनों की छुट्टियों की इस सूची में साप्ताहिक अवकाश (रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार) के अलावा त्योहारों और खास अवसरों की छुट्टियां भी शामिल हैं.
इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी - नया साल का पहला दिन
2 जनवरी - न्यू ईयर सेलिब्रेशन और मन्नम जयंती
5 जनवरी - रविवार
6 जनवरी - गुरु गोबिंद सिंह की जयंती
11 जनवरी - दूसरा शनिवार
12 जनवरी - रविवार और स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी - मकर संक्रांति और पोंगल
15 जनवरी - तिरुवल्लुवर दिवस और माघ बिहू
16 - कनुमा पंडुगु
19 जनवरी - रविवार
22 जनवरी - इमोइन
23 जनवरी - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
26 जनवरी - गणतंत्र दिवस
30 जनवरी - सोनम लोसर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह छुट्टियों की शुरुआती लिस्ट है. अलग- अलग राज्यों में छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं. वहीं, फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से छुट्टियों की घोषणा अभी नहीं की गई है. अधिक जानकारी के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर छुट्टियों की पुष्टि कर सकते हैं.