जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने लिया भाग
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका के वरिष्ठ अधिवक्ता सह जरमुंडी के सिंहनी निवासी नंद किशोर राउत के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक आवास पर देर रात एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी आत्मा की शान्ति के लिए जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी स्थित पैतृक आवास पहुंचकर जरमुंडी विधायक देवेन्द्र कुंवर, स्थानीय नेता वरुण यादव, अमरेंद्र यादव, प्रमोद मंडल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनके फ़ोटो पर पुष्प, माला, अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.
यहां बता दें कि बीते 20 नवम्बर को 82 वर्ष की आयु में अधिवक्ता नंद किशोर राउत का निधन हो गया था. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. स्वर्गीय राउत अधिवक्ता के साथ साथ संयुक्त बिहार के समय में जरमुंडी प्रखंड के दौलतपुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं. साथ ही बनकट्टी मौजा के ग्राम प्रधान भी थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वजन, शुभचिंतक एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना किया.