न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में Monkeypox के बाद अब Congo Fever का आतंक फैल रहा हैं. राजस्थान के जोधपुर में Congo Fever का पहला मामला सामने आया है, जिससे 51 साल की एक महिला की मौत हो गई. इस बीमारी के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया है और बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. Congo Fever एक Zoonotic Disease है, जो जानवरों से इंसानों में फैलती है और इसका वायरस टिक (कीड़ों) के काटने से फैलता हैं.
Congo Fever से पहली मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार जोधपुर की रहने वाली 51 वर्षीय महिला का अहमदाबाद के NHL Municipal Medical College में इलाज चल रहा था. National Institute of Virology, पुणे ने जांच के बाद यह पुष्टि की है कि महिला Congo Fever से पीड़ित थी. बुधवार को इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई. यह राज्य में Congo Fever का पहला दर्ज मामला हैं.
सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
राज्य सरकार ने इस बीमारी को रोकने के लिए जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष उपाय करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के Public Health Director, डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा है कि जोधपुर के Chief Medical and Health Officer (CMHO) को टीम भेजकर प्रभावित क्षेत्र में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इस कदम का उद्देश्य संभावित मामलों की पहचान कर उन्हें Isolation में रखना है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
अस्पतालों को दिए गए विशेष निर्देश
सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए है कि यदि किसी मरीज में Congo Fever के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए. साथ ही राज्य चिकित्सा विभाग को भी तुरंत जानकारी दी जाए. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके और उचित कदम उठाए जा सकें.
क्या है Congo Fever और कैसे फैलता है?
Congo Fever, जिसे 'Crimean-Congo Hemorrhagic Fever' (CCHF) कहा जाता है, एक गंभीर और घातक बीमारी है, जो जानवरों से इंसानों में फैलती हैं. यह रोग मुख्य रूप से टिक (कीड़ों) के काटने या संक्रमित जानवरों के खून, सेल्स और शरीर के संपर्क में आने से फैलता हैं. इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति में तेज बुखार, रक्तस्राव और अंगों के फेल होने जैसे लक्षण देखे जाते हैं.
पशुपालन विभाग को विशेष निर्देश
चूंकि Congo Fever जानवरों से फैलता है, राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग को पशुओं की निगरानी और रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. राज्यभर में पशुओं के साथ काम करने वाले लोगों को सतर्क किया गया है और उन्हें टिक (कीड़े) से बचने के उपाय करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं.
सावधानी और अपील
राज्य सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वह Congo Fever के लक्षणों को गंभीरता से लें और यदि कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, दस्त, और त्वचा के नीचे रक्तस्राव शामिल हैं.
सरकार और चिकित्सा संस्थान इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि इस बीमारी के फैलने को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.