न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहलवान विनेश फोगट ने रविवार को हरियाणा के जींद क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. शुक्रवार को, हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले, फोगट और पहलवान बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर, फोगट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया. जबकि पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं विनेश फोगाट
बता दें कि पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, जबकि विनेश फोगट पिछले महीने पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं. पहलवानों ने उसी दिन उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को, फोगट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और कहा कि उनकी नई यात्रा केवल राजनीति नहीं है, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है. कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद विनेश ने अपनी खुशी जाहिर की और पूर्व सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने अनुभव को साझा किया.
मतदान 5 अक्टूबर को होगा
विनेश ने कहा कि आज भी मैं वह दिन नहीं भूल सकती जब हमें दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था. उस मुश्किल घड़ी में हमारे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने न केवल हमारे साथ खड़े होकर हमें हिम्मत दी, बल्कि देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई. यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है. बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.