आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जिले के जयनगर प्रखंड के रघुनियाडीह निवासी मौलाना मुख्तार मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाने के चलते उनकी मौत बीते 30 जून को हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गेंडा बसराओ पटाई क्षुतहारी, कटिया के पास हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मौलाना मुख्तार बरकट्ठा से पढाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे.रास्ते में उनके मोटरसाइकिल से एक महिला दुर्घटना का शिकार हुई थी. उसके बाद वहां भीड़ जमा होकर मौलाना मुख्तार को मारना पीटना शुरू कर दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. आज पीड़ित परिजन से कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान तुमने मिलकर घटना की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बारे में हम अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराएंगे.
मॉब लिंचिंग एक सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़ित परिजन को उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.पीड़ित परिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.मौके पर झारखंड ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार जिला उपाध्यक्ष फहीम खान जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दशरथ पासवान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नवाब आलम जिला सचिव कुंदन साहू इत्यादि कांग्रेस जनों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हाल-चाल जाना.