Monday, Mar 17 2025 | Time 05:20 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा गौशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार किया गौ काष्ठ, लकड़ी के उपयोग में कमी और शुद्धता का होगा लाभ

कोडरमा गौशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार किया गौ काष्ठ, लकड़ी के उपयोग में कमी और शुद्धता का होगा लाभ

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा गौशाला की ओर से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर होलिका दहन के लिए बड़े पैमाने पर गौ काष्ठ तैयार किया जा रहा है ताकि लकड़ी के कम से कम इस्तेमाल के साथ लकड़ी स्वरूप गाय के गोबर से तैयार गौ कास्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके.  

पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर कोडरमा गौशाला समिति की ओर से तैयार गौ काष्ठ की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. गौशाला समिति में गाय के गोबर से गौ कास्ट का निर्माण किया जा रहा है, जो देखने में पूरी तरह से लकड़ी जैसा लगता है जलावन में इसका इस्तेमाल भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और होलिका दहन के मद्देनजर कोडरमा गौशाला ने बड़े पैमाने पर गौ कास्ट का उत्पादन किया है.

 

गौशाला समिति में गौ कास्ट के निर्माण के लिए एक मशीन भी लगाई गई है. जिसमें 80 प्रतिशत गोबर और 20 प्रतिशत लकड़ी के बुरादे या कोयले के चूर्ण का इस्तेमाल किया जाता है. दोनों के मिश्रण से इस मशीन में तकरीबन 6 इंच गोलाकार और चार फीट लंबी लकड़ी के शक्ल में गौ कास्ट तैयार होती है. इसमें गौशाला समिति के 8 से 10 लोग जुड़े हुए हैं. गौ कास्ट की कीमत भी महज 10 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है, जो लकड़ी की अपेक्षा में काफी कम है.

 


 

अब तक परंपरागत जलावन के रूप में होटल, रेस्टोरेंट, घर और तमाम जगहों पर लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लकड़ी के स्वरूप में बने इस गौ कास्ट से लकड़ी पर निर्भरता भी लोगों की कम होगी. गौ कास्ट के इस्तेमाल से धुएं का उत्सर्जन भी लकड़ी की अपेक्षा कम होता है और इसके इस्तेमाल से जंगलों की कटाई भी कम होगी. पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से कोडरमा गौशाला में तैयार गौ कास्ट का इस्तेमाल तो बेहतर भी है और पूजा पाठ हवन में भी इसकी शुद्घता की कोई बानगी नही होगी.

 

अधिक खबरें
कोडरमा: फुलवरिया में होली के दिन घर में घुस कर मारपीट, एक का टूटा हाथ, थाने में दिया आवेदन
मार्च 16, 2025 | 16 Mar 2025 | 2:03 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया निवासी मनोज मेहता ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर गांव के भीमसेन मेहता पर मारपीट व गाली गलौज देने का आरोप लगाया हैं.

कोडरमा गौशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार किया गौ काष्ठ, लकड़ी के उपयोग में कमी और शुद्धता का होगा लाभ
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 10:49 AM

कोडरमा गौशाला की ओर से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर होलिका दहन के लिए बड़े पैमाने पर गौ काष्ठ तैयार किया जा रहा है ताकि लकड़ी के कम से कम इस्तेमाल के साथ लकड़ी स्वरूप गाय के गोबर से तैयार गौ कास्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके. पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर कोडरमा गौशाला समिति की ओर से तैयार गौ काष्ठ की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

कोडरमा तिलैया डैम से पकड़ी गई 50 किलो की मछली
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 10:36 AM

झारखंड के कोडरमा और हजारीबाग के बीच बसा जवाहर घाट जिसे हम तिलैया डैम के नाम से भी जानते हैं. अपनी खूबसूरत वादियों और मनमोहक दृश्य के साथ-साथ अपने मछली उत्पादन के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. यहां की मछलियां काफी दूर-दूर तक फेमस हैं. रांची से पटना की यात्रा के बीच बरही और तिलैया के बीच का ये इलाका मछली के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

कोडरमा में RPF के द्वारा होली को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 5:26 AM

रेल सुरक्षा बल के द्वारा होली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कोडरमा गया रेल खंड पर चलाया गया. जागरूकता अभियान निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में उनि जितेंद्र कुमार, साथ स्टाफ गुरपा ओपी के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत आगामी त्योहार होली मे होलिका दहन के दिन लुकारी को ओएचई पर फेंके जाने के बाबत SEE/TRD/PRP

कोडरमा के रांची-पटना रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियन्त्रित हाइवा बीच सड़क पर जा पलटी
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 5:08 AM

कोडरमा इन दिनों सड़क हादसों के लिए विख्यात होता जा रहा है. आए दिन यहां सड़क हादसे होते जा रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता, जिस दिन जिले के किसी हिस्से में सड़क दुर्घटना न घटी हो. ताजा मामला राँची-पटना रोड तिलैया रेलवे ओवरब्रिज के पास का हैं.