झारखंड » कोडरमाPosted at: मार्च 16, 2025 कोडरमा: फुलवरिया में होली के दिन घर में घुस कर मारपीट, एक का टूटा हाथ, थाने में दिया आवेदन
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया निवासी मनोज मेहता ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर गांव के भीमसेन मेहता पर मारपीट व गाली गलौज देने का आरोप लगाया हैं. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है "अचानक भीमसेन मेहता मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी सुमंती देवी व भावो सीमा देवी को डंडे से मारपीट करने लगा और भद्दी -भद्दी गालियां देने लगा और घर में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दिया.जिसके बाद मनोज मेहता घर के बाहर बैठे थे तो उनसे भी मारपीट करने लगा जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया और उनका खड़ा बोलेरो वाहन को भी डंडा से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भीमसेन मेहता 8 मार्च 2023 को उनके घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में एक्सप्लोसिव रखकर साजिश के तहत पुलिस को इसकी सूचना देकर उन्हें जेल भेजने का भी काम किया था. वहीं उक्त मामले को लेकर पीड़ित मनोज मेहता ने आरोपी भीमसेन मेहता पर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.