सुमन्त सिंह/न्यूज11 भारत
बक्सर/डेस्कः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर के दलसागर खेल मैदान में जय भीम, जय बापू , जय संविधान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जनसभा सभा को संबोधित किया. विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस की यह सभा अहम सभा मानी जा रही है. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जमकर हुंकार भरा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और आरएसएस को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अपने प्राण देकर आजादी दिलाई. भाजपा और आरएसएस के लोग का आजादी में कोई हाथ नहीं है. भाजपा और आरएसएस के एक कुत्ता तक आजादी में नहीं मारा गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठो का सरदार है. उन्होंने लगातार झूठे वादे जनता के बीच कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़के ने एक-एक कर 11 मोदी के झूठे वादों को जनता के बीच गिनाया. हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर की सभा में नाराज दिखे. क्योंकि सभा में सभी कुर्सियां खाली पड़ी थी. जनसभा में जन बिल्कुल ही नदारत दिख रहे थे. मुश्किल से इस जनसभा में 500 से लेकर 600 के बीच ही लोग जुट पाए थे.