झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 23, 2024 स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
गौरव कुमार गोल्डी/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के लिए कहे गए शब्दो की निंदा की गई और विरोध जताया गया. वही आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया. जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव में जीत हासिल हुई है. वही केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब का अपमान हम नही सहेंगे इसे लेकर 24 को शहर भर में मार्च कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले 26 दिसंबर को महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. उसकी याद में 26 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस है. कांग्रेस अपने 140वां साल में प्रवेश करेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 दिसंबर को शहर भर में मार्च निकाला जायेगा. इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया जायेगा. मौके पर कई कांग्रेसी मौजूद रहे.