Monday, Feb 24 2025 | Time 06:19 Hrs(IST)
देश-विदेश


गर्मियों में करें इन 4 तरह के सीड्स का सेवन, दिल से लेकर दिमाग तक रहेगा ठंडा

गर्मियों में करें इन 4 तरह के सीड्स का सेवन, दिल से लेकर दिमाग तक रहेगा ठंडा

न्यूज11भारत

रांची/डेस्क: जैसे-जैसे ठंड का मौसम खत्म हो रहा है, गर्मी अपने पांव पसार रही है. ऐसे में आपको मौसम के साथ अपनी डायट में बदलाव करना चाहिए. गर्मी के मौसम में कई लोग डिहाईड्रेशन का शिकार होते हैं. ऐसे में आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. साथ ही पोषण से भरपूर चीजों को खाना काफी जरूरी है. आपको अपनी डायट में कुछ बीजों को शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में आपको किन सीड्स को डायट में शामिल करना चाहिए. 

चिया सीड्स
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इन सीड्स को स्मूदी, पुडिंग और रात भर भीगे ओट्स में मिलाकर सुबह खाना चाहिए. ये बीज पेट को ठंडा रखने में मदद करते हैं. गर्मी के मौसम में इन बीजों को जरूर खाने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा ये सीड्स ब्लडप्रेशर और सूजन को कम करने और कोलेस्ट्रॉल के लेवल में सुधार करने में मददगार साबित होते हैं. 
 
अलसी के बीज
अलसी के बीज में गुणों का खजाना पाया जाता है. इन सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये हार्ट के स्वस्थ को बढ़ावा देते हैं. ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं. अलसी के बीजों में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो गर्मी के मौसम में ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होते हैं. 
 
 
सूरजमुखी के बीज
जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर सूरजमुखी के बीज बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.  इन बीजों का स्वाद अखरोट होते हैं. ऐसे में इन्हें सलाद, ट्रेल मिक्स और घर में बने ग्रेनोला बार बनाकर सेवन करना चाहिए. इनमें विटामिन ई, मैग्नीशियम और सेलेनियम पाई जाती है जो पौष्टिक मानी जाती है हैं और आपकी हेल्थ में सुधार कर सकते हैं. 
 
कद्दू के बीज
हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज करने में कद्दू के बीज काफी मददगार होते हैं. कद्दू के बीज वजन घटाने से लेकर बालों के विकास को बढ़ावा देने तक में फायदेमंद साबित होते हैं. कद्दू के बीज में जिंक, आयरन और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है. साथ ही ये इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और एनर्जी के लेवल को मेंटेन करते हैं. कद्दू के बीज पाचन समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण होता है.
 
 
 
अधिक खबरें
Champions Throphy 2025: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 9:52 AM

किंग कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है.

श्मशान के सामने खुली है 100 साल पुरानी चाय की दुकान, बिना दुकानदार के चलती है टी-स्टॉल
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 2:52 AM

चाय की दुकानों पर अक्सर भीड़ देखी जाती है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि चाय की दुकान बिना दुकानदार के चलती हो? पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक ऐसी चाय की दुकान है, जो पिछले 100 साल से बिना किसी दुकानदार के चल रही हैं. यह चाय की दुकान चतरा काली बाबू श्मशान घाट के ठीक सामने स्थित है और यहां पर ग्राहक खुद चाय बनाते है और पैसे छोड़कर चले जाते हैं.

सप्ताह में दो बार पीएं इस चीज का जूस, हार्ट से लेकर हड्डियों तक के लिए वरदान, जानें इसके फायदे
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 1:17 PM

स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार के जूस और प्राकृतिक उपायों के बारे में अक्सर सुना जाता है लेकिन क्या आपने कभी एल्डरबेरी के जूस के बारे में सुना हैं? यह कमला का फल है, जो विशेषकर पश्चिमी देशों में पाया जाता है, अपने अद्भुत गुणों के कारण लंबे समय से चर्चा में हैं. एल्डरबेरी का जूस न केवल उम्र बढ़ाने का काम करता है बल्कि हार्ट, जोड़ों और पेट के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं.

हनीमून ट्रिप पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से वापस लौटी दुल्हन, दर्ज किया केस
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 10:53 AM

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक नवविवाहित जोड़े का हनीमून ट्रिप महज 10 दिन बाद एक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. गोवा में घूमने गए इस जोड़े के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दुल्हन ने अपनी पति को वहीं छोड़कर फ्लाइट से घर लौटने का फैसला लिया. इसके बाद दुल्हन सीधे ठाणे पहुंची और अपने डॉक्टर पति समेत उसके परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, देहज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया.

India Vs Pakistan का महामुकबला: आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' की तैयारी, किसका पलड़ा पड़ेगा भारी
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 9:17 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के महामुकाबला का रोमांच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिलेगा. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक और ऐतिहासिक पल बन सकता हैं. भारत ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है और दोनों बार जीत दर्ज की हैं.