न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: मंगलवार को ESL स्टील लिमिटेड बोकारो के तहत ठेका कंपनी अंजनी एंटरप्राइसेस में कार्यरत एक ठेकेदार श्रमिक विजय शर्मा (पिता: हलखोरी शर्मा, ग्राम: चास, जिला: बोकारो) का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. घटना करीब 12:30 बजे की है, जब ड्यूटी पर तैनात विजय शर्मा को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. उन्हें तत्काल उपचार के लिए वेदांता के निजी अस्पताल 16 खाता ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वेलमार्क अस्पताल, बोकारो स्थानांतरित कर दिया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के बाद अंजनी एंटरप्राइसेस, ESL स्टील लिमिटेड, वेदांता और मृतक के परिवार के बीच वार्ता हुई. सहमति के तहत मृतक के परिवार से एक योग्य सदस्य को ई.एस.एल के आउटसोर्स पार्टनर के तहत स्टाफ श्रेणी में नियोजन दिया जाएगा. इसके अलावा, मानवता के तहत मृतक के परिवार को कुल ₹15,00,000 की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी. इसमें ₹2,00,000 की राशि ठेका कंपनी अंजनी एंटरप्राइसेस द्वारा तुरंत जमा की जाएगी, जबकि शेष ₹13,00,000 का भुगतान वैधानिक अनुपालन लाभ के माध्यम से अगले 90 दिनों में किया जाएगा.
इस वार्ता में मृतक के परिजनों के साथ झामुमो सह मजदूर नेता शेखर चौबे, भाजपा नेता हेमंत शेखर, ई.एस.एल वेदांता के एचआर धर्मेंद्र कुमार, चिरा चास थाना प्रभारी, सियारजोरी थाना प्रभारी और परिवार के अन्य लोग शामिल थे. इस घटना ने क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल बना दिया है, वहीं कंपनी और स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.