सुरेंद्र प्रसाद/न्यूज11भारत
बोकारो/डेस्क:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा चास द्वारा पुरूलिया रोड स्थित निजी फार्म हाउस में फलदार वृक्षारोपण किया गया. रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सामाजिक जागृति लाना बेहद आवश्यक है. पूजा बैद ने कहा कि केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि इनके पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी निभाना बेहद आवश्यक है. कार्यक्रम के संयोजक मंजीत सिंह ने कहां कि पर्यावरण बचाने के इस महायज्ञ में एक-एक आहुति देकर हर व्यक्ति को अपनी ओर से पृथ्वी का ऋण उतारने के लिए प्रयास करना चाहिए. मंजीत सिंह ने कहा की बरसात में हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिससे हरित भविष्य में हम अपना योगदान दे सकें.
अंजना झांझरिया ने कहा की पर्यावरण की रक्षा एवं प्रदूषण का निदान केवल वृक्षारोपण है.
अंजना झांझरिया ने कहा की पेड़ पौधे सुरक्षित रहेंगे तो ही मानव जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा. चास रोटरी क्लब की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब चास पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के हेतु प्रतिबद्ध है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर रोटरी क्लब चास पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान देते रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक झांझरिया, मुकेश अग्रवाल, विनोद चोपड़ा, संजय बैद, मनोज चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.