न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप दूसरों को देखकर ये सोचते है कि वो कितना पैसा कमा लेते है तो सबसे पहले उसकी आदतों को जरुर नोटिस करें. अगर आप लंबे समय तक गरीब नहीं रहना चाहते तो इन आदतों को अपने जीवन में जरूर शामिल करें.
दिनभर टीवी या मोबाइल देखना
अगर आप पूरे दिन बैठकर या अपने खाली समय में टीवी या मोबाइल देखते है तो ऐसे लोग पूरी तरह से अनप्रॉडक्टिव होते हैं. इनके पास कोई भी काम नहीं होता हैं.
हॉबी की कमी होना
अगर आपके अन्दर किसी तरह का शौक या हॉबी नहीं है तो ये आदत आपको हमेशा के लिए गरीब बना देता हैं. ऐसे कई सारे लोग है जो अपनी हॉबी के सहारे कमाई कर रहें हैं.
कम्फर्ट जोन से बाहर ना आना
अगर आप काम के मामले में हमेशा अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते है या किसी तरह का रिस्क नहीं लेते है तो ये आदत आपके करियर ग्रोथ में रोक लगा देती हैं.
पैसन में कमी
अगर आपके अंदर किसी तरह का पैसन यानी जूनून नहीं है तो आप हमेशा गरीब ही रहेंगे. नए काम को लेकर पैसन रखना जरुरी हैं.
दूसरों को दोष देना
अगर आप अपनी हर गलती के लिए दूसरों को दोष देते हैं. तो ये आदत आपको आगे नहीं बढ़ने देगी. क्योंकि हर वक्त खुद की गलतियों को सुधारने की बजाय आप दूसरों पर इल्जाम लगाकर खुद में इम्प्रूवमेंट नहीं ला सकते.