न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ICC Chnapions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारत के ज्यादातर क्रिकेटर IPL की तैयारियां में जुट गई है. ऐसे में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दें की ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हुए थे. इस समारोह में सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धोनी को को डांस करते हुए देखा गया है. यही नहीं डांस के बाद धोनी को गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का नया वीडियो "तू जाने ना" गाने का है. प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन के साथ धोनी और पंत को यह गाना गाते हुए देखा गया है. साक्षी पंत की शादी में स्टेबिन बेन को आमंत्रित किया गया था. इसके पहले सुरेश रैना, ऋषभ पंत और एमएस धोनी का ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
बुधवार 12 मार्च को बिजनेसमैन अंकित चौधरी से साक्षी पंत ने देहरादून में शादी की. आपको बता दें कि साक्षी पंत यूके में पढ़ी है. वह अपने ट्रैवल डायरीज और फैशन के लिए जानी जाती हैं. साल 2024 में साखी ने अंकित से सगाई की थी. उनकी शादी में धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. लेकिन उनकी बेटी जीवा किसी भी तस्वीर या वीडियो में नजर नहीं आई थी.
इस समारोह के बाद चेन्नई सुपर किंग्स से एमएस धोनी जुड़ेंगे. आपको बता दें कि इस साल IPL में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस से है. ऐसे में पिछले 3 से 4 सीजन से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह साल धोनी का आखिरी IPL होगा. ऐसे में इस साल भी धोनी ने हमेशा की तरह इस कयासबाजी का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं अगर बात करें ऋषभ पंत की तो वह इस बार दिल्ली कैपिटल्स की बजाय लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.