न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है.ऐसे में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है. राशन मंगाना हो या बाहर जाने के लिए कैब की बुकिंग करनी हो, आप ऑनलाइन सब कर सकते है. पहले के जामने में छोटे बच्चों को घर के बड़े बुजुर्ग पैसे देते थे. इस ज़माने में ऑनलाइन के जरिये लोगों का काम काफी आसान हुआ है. इसके साथ लोगों की बहुत सी मुश्किलें भी बढ़ी है. ऐसे में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आसानी से बन रहे है.
इनमे तेजी से बढ़ता हुआ फ्रॉड सामने आया है वह है डिजिटल अरेस्ट, तो कहीं फ्रॉड शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे है. ऐसे में एक ठगी का मामला हाल ही में सामने आया है. जहां एक महिला ने 1 हजार के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में 51 लाख रुपए गवां दिए. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है और यह भी बताते है कि आप कैसे ऐसे ठगों से सावधान रह सकते है.
महिला के साथ कैसे हुई ठगी?
ऑनलाइन के इस जमाने में कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे है. हाल ही में एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है, जहां के महिला से अमेज़न गिफ्ट वाउचर के चक्कर में साइबर ठग ने उससे लाखों की ठगी कर ली. दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में एक महिला जिसका नाम मीनू रानी है. उससे सोशल मीडिया के जरिए एक ठग ने संपर्क किया. जिस व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की उसका नाम हरि सिंह था उसने महिला से बताया कि वह 51 साल का अनुभवी इन्वेस्टमेंट गाइड है. इसके बाद उसे मीनू से बातचीत की और उसे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में एड कर लिया.
इसके बाद ग्रुप इ एक और महिला के साथ मीनू रानी का संपर्क हुआ. उसने बताया कि एक हजार रुपये के अमेज़न गिफ्ट वाउचर उने मीनू को इन्वेस्टमेंट के तौर पर भेजे थे. इसके लिए मीनू को अपना अमेज़न अकाउंट लॉग-इन करना पड़ता. जैसे ही मीनू ने वहां लॉग-इन किया उसे वहां अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिला. ऐसे ही ठगों ने उसे अपने झांसे में ले लिया.
कैसे हुई 51 लाख की ठगी?
सबसे पहले ठगों ने मीनू रानी का भरोसा जीता. इसके बाद ठगों ने शेयर मार्केट में उनके पैसे लगाकर उन्हें एक महीने तक अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया. इसके बाद मीनू ने अपने रिश्तेदारों से थोड़े-थोड़े पैसे उधार लेकर निवेश कर दिया. इसमें ठगों ने मीनू को एक फर्जी ऐप में मुनाफा दिखाया. लेकिन जब मीऊ ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसने क्यों पैसे उधार लिए है, तब इस फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ. लें तब तक वह 51 लाख रुपये गवां चुकी थी.
ऐसे फ्रॉड से खुद को बचाएं?
अगर आपसे कोई सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करता है और आपको बहुत मुनाफा देने क बात करता है तो भूलकर भी उनके चक्कर इ ना पड़े और कभी पैसे निवेश ना करें. अगर आप निवेश करते ही है तो ध्यान में रखें की आप ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन कर रहे हों. ऐसे में आप गूगल में इस बारे में जानकारी ले सकते है. अगर आपने गलती से भी अपने पैसे फंसा दिए है, तो आप तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं.