झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 10, 2025 सरिया के केशवारी पहुंचा भाकपा माले का जोहार झारखण्ड संकल्प पदयात्रा
आदित्य पांडेय/ न्यूज11भारत
सरिया/डेस्क: भाकपा माले का जोहार झारखण्ड संकल्प पदयात्रा शुक्रवार को सरिया प्रखण्ड के केशवारी पंचायत में पहुँचा . जिसमें बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे. पदयात्रा के पूरे पंचायत भ्रमण के दौरान कामरेड महेंद्र सिंह के 20 वें शहादत दिवस पर 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित संकल्प सभा में पहुंचने की अपील की गयी. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में राज्य को साम्प्रदायिक जहर में बांटने से बचाने और अडानी के लूटखंड में तब्दील होने से रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को मिले मैंडेट के लिए झारखंडी जनता धन्यवाद के पात्र हैं. कहा कि बगोदर की जनता ने झोली भरकर वोट दी और भाजपा के विधायक को चुनाव जिताया लेकिन चुनाव जीतने के साथ ही बगोदर के विभिन्न इलाकों में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है, इलाके के लोगों में भय का माहौल है. ऐसे हालत में जनता से शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के रास्ते पर चलकर सड़कों के संघर्षों को तेज करने की अपील की. यात्रा के दौरान दर्जनों की संख्या में माले समर्थक शामिल थे.